Punjab Assembly Election 2022: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14,16 और 17 फरवरी को पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके तहत मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्र को कवर किया जाएगा. बीजेपी के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी. पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है.
प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि पंजाब में एनडीए के प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री 14,16 और 17 फरवरी को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 14 फरवरी को जालंधर में पहली जनसभा को, 16 फरवरी को पठानकोट में दूसरी और 17 फरवरी को अबोहर में तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह प्रधानमंत्री राज्य के तीनों क्षेत्रों --दोआबा में जालंधर, माझा में पठानकोट और मालवा में अबोहर को कवर कर लेंगे. ''
शर्मा ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री की जनसभाएं राज्य में राजनीतिक माहौल को बदलकर रख देंगी और चुनाव लड़ रहे सभी एनडीए उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाएंगी. मोदी ने आठ फरवरी को राज्य में डिजिटल माध्यम से अपनी पहली रैली की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं