विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2019

प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की दक्षिण कोरिया यात्रा पर रवाना, सियोल शांति सम्मान करेंगे ग्रहण

PM Modi South Korea visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए.

प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की दक्षिण कोरिया यात्रा पर रवाना, सियोल शांति सम्मान करेंगे ग्रहण
PM Modi South Korea visit: दक्षिण कोरिया के दौरे पर पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

PM Modi South Korea visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. रवानगी से पहले प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया को मूल्यवान मित्र और मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, स्टार्ट अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों में विशेष सामरिक साझीदार बताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस यात्रा से दक्षिण कोरिया के साथ भारत की विशेष सामरिक साझेदारी मजूबत होगी और ‘लुक ईस्ट नीति' में नया आयाम जुड़ेगा.  

PM मोदी के अनुरोध पर 850 भारतीय कैदियों को रिहा करेगा सऊदी अरब, प्रिंस सलमान ने की घोषणा 

रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, ‘उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की गति बरकरार रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रिपब्लिक ऑफ कोरिया की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए सियोल रवाना.'रवानगी से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था, ‘मैं बुधवार शाम को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति राष्ट्रपति मून जे इन के निमंत्रण पर दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो जाऊंगा. हम दक्षिण कोरिया को एक मूल्यवान मित्र मानते हैं जिसके साथ हमारी विशेष सामरिक भागीदारी है. इस यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.'

पुलवामा आतंकी हमले के बाद राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने धारा 370 को लेकर की यह मांग

उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र के साथी के रूप में भारत और दक्षिण कोरिया ने साझा मूल्य और विश्व शांति के लिए एक दृष्टिकोण साझा किया है. बाजार अर्थव्यवस्था के साथी के रूप में हमारी ज़रूरतें और ताकत एक दूसरे की पूरक हैं. दक्षिण कोरिया मेक इन इंडिया, स्‍वच्‍छ भारत और स्‍टार्ट अप इंडिया का महत्‍वपूर्ण साझीदार है. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सामरिक मुद्दों समेत द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगे. उन्हें वहां सियोल शांति सम्मान भी प्रदान किया जायेगा.

राफेल डील को लेकर डसॉल्ट के सीईओ का बड़ा बयान, डील को लेकर कही यह बात

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 फरवरी को सियोल पहुंचेंगे. इस अवसर पर वे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों एवं हाल के घटनाक्रमों पर विचार विमर्श करेंगे. बयान के अनुसार, दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान हो सकता है जिसका मकसद साझे मूल्यों एवं हितों पर आधारित दोनों देशों के विशेष सामरिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2018 का सियोल शांति सम्मान प्रदान किया जायेगा. 

इससे संबंधित समारोह का आयोजन सियोल शांति सम्मान सांस्कृतिक फाउंडेशन ने 22 फरवरी को किया है जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी के योगदान को मान्यता प्रदान करने के बारे में है.

VIDEO: भारत-सऊदी अरब का साझा बयान- आतंकियों को सजा जरूरी​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PM Modi South Korea Visit, MEA Spokesperson Raveesh Kumar, Pm Narendra Modi, South Korea, South Korea President Moon Jae-in, पीएम मोदी, साउथ कोरिया, दक्षिण कोरिया के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com