विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2022

''बदले'' की राजनीति : पीएम मोदी ने यूपी में पहली वर्चुअल रैली में अखिलेश यादव पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम उत्‍तर प्रदेश में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं और विपक्ष बदला लेना चाहता है.'

''बदले'' की राजनीति : पीएम मोदी ने यूपी में पहली वर्चुअल रैली में अखिलेश यादव पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतम बुद्ध नगर के वोटरों को 'वर्चुअली' संबोधित किया
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने विपक्ष पर उत्‍तर प्रदेश में वोटरों को बीजेपी से बदला लेने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है. सोमवार को वर्चुअली एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह राज्‍य की योगी आदित्‍यनाथ सरकार की विकास की नीतियों के खिलाफ विपक्ष की कुंठा से अधिक कुछ नहीं है. उन्‍होंने इस संबंध में गरीबों के लिए घर, पिछड़ा वर्ग के लिए नीतियों, मेडिकल कॉलेजों, एक्‍सप्रेसवे के जरिये कनेक्टिविटी को बढ़ाने, मुस्लिम महिलाओं के लिए उठाए कदम और विवाह के लिए महिलाओं की न्‍यूनतम आयु बढ़ाने जैसी नीतियों का उदाहरण दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम उत्‍तर प्रदेश में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं और विपक्ष बदला लेना चाहता है. इन लोगों ने ऐसे लोगों को टिकट दिए हैं, जिनका व्‍यवहार ही सबूत है...ये दंगे की मानसिकता वाले लोग हैं. '

'पार्टी ने कहा, तब भी नहीं करूंगी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रचार': BJP सांसद 

जनचौपाल प्रोग्राम के अंतर्गत शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतम बुद्ध नगर के वोटरों को 'वर्चुअली' संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'अपराधिक तत्‍व, राज्‍य में दोस्‍ताना सरकार चाहते हैं.' उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिहाज से बेहद अहम पश्चिमी यूपी में 10 फरवरी को वोट डाले जाने हैं. उन्‍होंने कहा, 'देश, प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों का ध्‍यान रख रहा है.15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. यह वहीं यूपी है जहां पांच साल पहले गरीबों के राशन को राशन की शॉप्‍स से 'चुरा' लिया जाता था लेकिन अब एक-एक निवाला गरीबों के घर तक पहुंच रहा है. यह बदलाव पिछले पांच सालों में आया है. '  विपक्ष के नेता जयंता चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमें अब छोटे किसानों की चिंता करने की जरूरत है...हमने इस ओर काम शुरू किया है. छोटे किसान, ग्रामीण परिदृश्‍य को बदलेंगे.'

"चुनाव होते रहेंगे लेकिन बजट सत्र महत्‍वपूर्ण, इसे फलदायी बनाने की जरूरत": PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: