विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2015

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने महिलाओं के साहस को किया सलाम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने महिलाओं के साहस को किया सलाम
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' पर महिलाओं के अदम्य साहस और उपलब्धियों को सलाम किया और कहा कि उनकी सरकार महिलाओं की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, 'मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के अदम्य साहस और उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को सलाम करता हूं।'

 

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं और पहलों के जरिए महिलाओं की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कृतसंकल्प है।' हर साल आठ मार्च को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' मनाया जाता है। विश्वभर में इस साल महिला दिवस 'एम्पावरिंग वुमन, एम्पावरिंग ह्युमेनिटी : पिक्चर इट' के थीम पर मनाया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस, International Women's Day, PM Modi, Narendr Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com