विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2014

पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी की 97वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी की 97वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
इंदिरा गांधी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट किया, मैं देशवासियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर याद करता हूं। मेरी श्रद्धांजलि। मोदी फिजी की यात्रा पर हैं।

भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 97 वीं जयंती है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, लेकिन एनडीए सरकार का कोई नुमाइंदा इस अवसर पर मौजूद नहीं था।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा अन्य कांग्रेस नेताओं ने यमुना के किनारे स्थित इंदिरा गांधी के स्मारक शक्ति स्थल जाकर दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर इंदिरा का रिकॉर्डेड भाषण सुनाया गया। इसके बाद नेताओं ने तिरंगे गुब्बारे उड़ाए। कार्यक्रम के दौरान भक्ति संगीत हुआ और सर्वधर्म प्रार्थना भी हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदिरा गांधी, इंदिरा गांधी का जन्मदिन, नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि, कांग्रेस, Indira Gandhi, Narendra Modi, Tribute To Indira Gandhi, PM Narendra Modi, Congress