पीएम मोदी के नेपाल दौरे का दूसरा दिन : मुक्तिनाथ मंदिर में किये दर्शन, ये है आज का पूरा कार्यक्रम

नरेंद्र मोदी नेपाल की राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता, नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री उपेंद्र यादव से भी मिलेंगे. शाम सवा 4 बजे वो भारत के लिए रवाना होंगे.

पीएम मोदी के नेपाल दौरे का दूसरा दिन : मुक्तिनाथ मंदिर में किये दर्शन, ये है आज का पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी ने नेपाल के मुक्तिनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान वहां मौजूद लोगों से भी मुलाकात की

खास बातें

  • पीएम मोदी के नेपाल दौरे का दूसरा दिन
  • मुक्तिनाथ मंदिर में किये दर्शन
  • आज हैं कई कार्यक्रम
काठमांडू:

पीएम मोदी  के नेपाल दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मुक्तिनाथ मंदिर पहुंच कर दर्शन किये और वहां मौजूूद लोगों से भी मुलाकात की. यहां से वे पशुपतिनाथ मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे. इसके बाद वो नेपाली कांग्रेस के नेताओं से मिलेंगे. पीएम मोदी नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल प्रचंड से भी मिलेंगे. नरेंद्र मोदी नेपाल की राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता, नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री उपेंद्र यादव से भी मिलेंगे. शाम सवा 4 बजे वो भारत के लिए रवाना होंगे. इससे पहले कल पीएम ने अयोध्या से जनकपुर के लिए बस सेवा की शुरूआत की थी.

पीएम नरेंद्र मोदी बोले, नेपाल के बिना हमारे धाम अधूरे- हमारे राम अधूरे, 10 बातें

पीएम मोदी ने कहा कि भारत एकजुट , समृद्ध और मजबूत नेपाल का समर्थक है. उन्होंने चारों तरफ से स्थल से घिरे नेपाल को जल-थल संपर्क वाला देश बनाने का आह्वान किया. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के साथ अकेले में बैठक के बाद मोदी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच लंबी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. इस दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रिश्तों के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की.  


पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम
सुबह 7.50- मुक्तिनाथ मंदिर दर्शन करने जाएंगे.
10.35 बजे- पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे.
12 बजे नेपाली कांग्रेस के साथ बैठक.
12.25 बजे पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ बैठक.
12.50 बजे राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल के नेताओं के साथ बैठक.
1.15 बजे नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री उपेंद्र यादव के साथ बैठक.
2.30 बजे भारतीय राजदूत की ओर से स्वागत.
3.15. औपचारिक स्वागत
4.15 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना. 



 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com