विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2018

बिहार दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों को दी बधाई

बिहार दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

बिहार दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों को दी बधाई
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बिहार दिवस ( Bihar Diwas) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी बिहारवासियों को बधाई दी है.उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है- बिहार दिवस के अवसर पर बिहार की बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं.  गौरतलब है कि 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर बिहार में समारोह आयोजित किये जाएंगे.

उन्होंने आगे लिखा प्राचीन समय से ही देश की प्रगति के लिए बिहार का योगदान अनुकरणीय और अमूल्य है. गौरतलब है कि इसी दिन यानी 22 मार्च को ब्रिटिश सरकार ने 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग बिहार प्रदेश का गठन किया था. इस मौके पर बिहार के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. 

पटना : बिहार दिवस के सरकारी कार्यक्रम में लालू यादव के दोनों बेटे रहे नदारद

बतयाा जा रहा है कि बिहार दिवस समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू होंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल सत्यपाल मलिक, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे. 

VIDEO: राजद समर्थकों ने गांधी सेतु जाम किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com