
बिहार दिवस के खास मौके पर युवा कलाकारों ने 'मैं बिहारी छोरा' के नाम से एक खास गाना तैयार किया है. इस गाने को कटिहार के म्यूजिकल ग्रुप 'बिहार ब्रदर्स' ने तैयार किया है. इन युवाओं ने इस गाने के माध्यम से पूरे देश के सामने बिहार और यहां के युवाओं की तस्वीर को पेश करने की कोशिश की है. गाने को कटिहार के ही अख्तर आलम ने लिखा है. जबकि इस गाने में आवाज दी है अविनाश ने. इस गाने के म्यूजिक को कंपोज करने में विकास,मुन्ना और सोनू का भी अहम योगदान रहा है. इन्होंने गिटार, नाल और हारमोनियम पर बखूबी साथ दिया है.
बिहार दिवस के मौके पर कटिहार के युवाओं ने गाया खास गीत 'मैं बिहारी छोरा'#Bihar | #BiharDiwas pic.twitter.com/cD9HW5PxEn
— NDTV India (@ndtvindia) March 22, 2025
इस खास गाने में आवाज देने वाले अविनाश ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि वह इस गाने के माध्यम से पूरी दुनिया को ये बताना चाहते हैं कि बिहार की जो छवि बना दी गई है. बिहार उससे बिल्कुल उलट है. बिहार के युवा आज अपनी मेहनत के लिए जाने जाते हैं. चाहे बात शरहद की या फिर किसी भी क्षेत्र में अपने सहयोग की, बिहार के युवा हर समय हर जगह आपको सबसे आगे दिखेंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गाना
कटिहार के युवाओं द्वारा तैयार किया गया ये खास गाना अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. बिहार के लोग इस गाने को खासा सराह रहे हैं. इस गाने में उन्हें अपने बिहार की झलक दिख रही है. यही वजह है कि ये गाना अब सोशल मीडिया साइट्स पर भी जमकर शेयर हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं