विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

PM मोदी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद और आचार्य जे.बी. कृपलानी को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद और आचार्य जे.बी. कृपलानी को उनकी जयंतियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

PM मोदी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद और आचार्य जे.बी. कृपलानी को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद और आचार्य जे.बी. कृपलानी को उनकी जयंतियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘भारतीय इतिहास के दो दिग्गजों को श्रद्धांजलि. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और उसके बाद देश के निर्माण में उनके योगदान बेहद लाभदायक रहे.’ एक शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे, जिन्होंने शिक्षित राष्ट्र की नींव रखी. मरणोपरांत उन्हें सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया. साल 2008 से उनकी जयंती 'राष्ट्रीय शिक्षा दिवस' के रूप में मनाई जा रही है. 
यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सुना गया, "नोटबंदी से दिक्कत तो हुई, लेकिन..."

अबुल कलाम गुलाम मुहियुद्दिन के रूप में आजाद का जन्म 1888 में मक्का में हुआ था. दिल्ली में 22 फरवरी 1958 को उनका इंतकाल हुआ. वहीं, जीवटराम भगवानदास कृपलानी का जन्म भी 1888 में हैदराबाद में हुआ था, जो अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत में है. साल 1917 में कृपलानी सबसे पहले चम्पारण सत्याग्रह के दौरान महात्मा गांधी के संपर्क में आए, जिसके बाद वह एक पूर्ण समर्पित राष्ट्रवादी बन गए.

VIDEO: पीएम मोदी ने गुजरात के युवाओं को लिखी चिट्ठी
ब्रिटिश राज से 1947 में सत्ता के हस्तांतरण के दौरान वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे. 19 मार्च 1982 को आचार्य कृपलानी का देहांत हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com