विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

नोटबंदी से चिटफंड घोटाले को शह देने वालों पर करारी चोट पड़ी : ममता बनर्जी पर पीएम मोदी का निशाना

नोटबंदी से चिटफंड घोटाले को शह देने वालों पर करारी चोट पड़ी : ममता बनर्जी पर पीएम मोदी का निशाना
आगरा की रैली में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए ममता बनर्जी पर निशाना साधा (फाइल फोटो)
आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले के पीछे जिन नेताओं का हाथ रहा है, वे उन पर हमला इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि नोटबंदी से उन्हें करारी चोट पड़ी है. पीएम मोदी की इस टिप्पणी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे हमले के तौर पर देखा जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पिछले 70 सालों की सरकारें काले धन पर चुप रहीं, क्योंकि उन्हें सत्ता से हाथ धो बैठने का डर था.

आगरा में 'परिवर्तन रैली' को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जन धन खाताधारकों को आगाह किया कि वे अमीरों के गलत तरीके से कमाए पैसे काले से सफेद करने के लिए अपना इस्तेमाल नहीं होने दें, क्योंकि ऐसा करने से वे गैर-जरूरी तरीके से कानूनी पचड़ों में फंस जाएंगे.

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं जानता हूं कि किस तरह के लोग मेरे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. क्या देश को पता है कि चिटफंड कारोबार में किनके पैसे निवेश किए गए थे? लाखों-करोड़ों लोगों ने चिटफंडों में धन का निवेश किया, लेकिन नेताओं की 'कृपा' से करोड़ों करोड़ रुपये गायब हो गए.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'चिटफंड से हुए नुकसान के कारण सैकड़ों परिवार के मुखिया को खुदकुशी के लिए मजबूर होना पड़ा. इतिहास पर नजर डालें. वे मुझ पर सवाल उठा रहे हैं.'

गौरतलब है कि ममता बनर्जी नोटबंदी के फैसले के खिलाफ इन दिनों विपक्षी नेताओं को लामबंद करने में जुटी हैं. पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटालों से जुड़े मुकदमों में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता आरोपों का सामना कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, नोटबंदी, नरेंद्र मोदी, करेंसी बैन, चिटफंड घोटाला, पीएम मोदी की आगरा रैली, Mamata Banerjee, Currency Ban, Narendra Modi, Chitfund Scam, PM Modi Agra Rally
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com