प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार शाम यहां राजभवन में एक बैठक करेंगे. राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक निर्धारित समय के अनुसार शनिवार को शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री के शहर पहुंचने के बाद दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी.
अधिकारी ने बताया, ''प्रधानमंत्री शनिवार को शहर पहुंचने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री के साथ राजभवन में बैठक करेंगे.'' हालांकि अधिकारी ने बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं