विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2020

कोरोना के खिलाफ देश एकजुट:  PM की अपील के बाद दीये से रौशन हुआ सारा हिन्दुस्तान...देखें PHOTOS

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है. पीएम मोदी की अपील के बाद रविवार रात 9 बजे लोगों ने अपने घर के बाहर दीये और कैंडल जलाकर एकजुटता दिखाई.

कोरोना के खिलाफ देश एकजुट:  PM की अपील के बाद दीये से रौशन हुआ सारा हिन्दुस्तान...देखें PHOTOS
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दीये जलाए.
नई दिल्ली:

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है. पीएम मोदी की अपील के बाद रविवार रात 9 बजे लोगों ने अपने घर के बाहर दीये और कैंडल जलाकर एकजुटता दिखाई. इस दौरान आम से लेकर खास तक पीएम की मुहिम में शामिल हुए. पीएम मोदी और खुद उनकी मां ने भी दीये जलाए. इसके अलावा देशभर से कई तस्वीरें आईं. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तेलंगाना के सीएम केसीआर,  योगगुरु बाबा रामदेव, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की मां ने भी दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाते नजर आए. इस दौरान देश के कई शहरों में दिवाली जैसा नजारा दिखा. बता दें कि लोगों ने दीये के साथ-साथ पटाखे भी जलाए. कई जगहों से पटाखों की आवाजें भी सुनने को मिलीं.

qu2mi928

अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
 

dpmfi8l
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू.

 

bod8t8og
दीप प्रज्जवलित करते पीएम मोदी

 

5s5gubo8

अमित शाह ने भी दीये जलाए.

 

qmqesov

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह.

 

cgfe594g

अपने परिवार के साथ BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा.

 

j8s260p

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला.

 

vsv544l8

पीएम मोदी की मां हीराबेन.

 

f52ftobo

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन.

 

a282akc

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर.

 

e108uq88

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com