विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2013

कोयले की गुम हुईं फाइलों पर आज संसद में बोल सकते हैं पीएम

नई दिल्ली: कोयला ब्लॉक आवंटन संबंधी फाइलें गायब हो जाने के मुद्दे पर संसद में आज संभावित चर्चा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भी बयान देने की संभावना है।

गुरुवार को संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने राज्यसभा में यह घोषणा उस समय की, जब मुख्य विपक्षी दल बीजेपी और अन्नाद्रमुक के सदस्य प्रश्नकाल में इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान की मांग कर रहे थे। उस समय प्रधानमंत्री सदन में उपस्थित थे।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा था कि विपक्ष के नेता और कई सदस्यों की मांग पर इस मुद्दे पर मंगलवार को कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बयान दिया था। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों ने स्पष्टीकरण मांगे और मंत्री ने स्पष्टीकरण भी दिए, लेकिन चर्चा बेनतीजा रही। हम इस चर्चा को पूरी करने के लिए तैयार हैं और अगर आवश्यक हुआ, तो प्रधानमंत्री भी हस्तक्षेप कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोयला ब्लॉक आवंटन, कोयला फाइल, संसद सत्र, मनमोहन सिंह, Missing Coal Files, Coal Block Allocation, Parliament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com