नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के साथ बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जाएंगी। ममता ने यह जानकारी पीएमओ को दे दी है। प्रधानमंत्री पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार को बांग्लादेश के दौरे पर जा रहे हैं। तीस्ता जल समझौते से ममता नाखुश हैं। यह मामला लंबे समय से विवादों में चल रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने भी इस मामले पर ममता बनर्जी को समझाने की कोशिश की थी। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय इस मामले पर अभी भी ममता बनर्जी से बात कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं