विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

पश्चिम बंगाल में नन से रेप, हिसार में चर्च पर हमले को लेकर पीएम 'अत्यंत चिंतित', रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के रानाघाट में एक बुजुर्ग नन से रेप और हिसार में चर्च में तोड़फोड़ की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है।

पीएमओ ने इन घटनाओं की जानकारी और दोनों मामलों में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी है। पीएमओ ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से इस मामले में रिपोर्ट तलब की। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से घटना की पूरी जानकारी के साथ-साथ पूछा है कि कॉन्वेंट में पर्याप्त सुरक्षा थी या नहीं। यह भी पूछा गया है कि आगे ऐसी घटना न हो इसके लिए राज्य सरकार क्या कदम उठा रही है।

सोमवार को सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीड़ित नन से अस्पताल जाकर मिलीं, लेकिन निकलते वक़्त गुस्साए लोगों ने उनका काफिला रोक दिया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उधर, हरियाणा के हिसार में एक निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़ के बारे में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को विधानसभा को बताया कि इमारत कथित तौर पर एक अवैध कॉलोनी में बनाई गई थी और विवाद पादरी और वहां पर हमला करने वालों के बीच झगड़े का परिणाम था। उल्लेखनीय है कि इस चर्च में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की और क्रॉस की जगह भगवान हनुमान की मूर्ति रख दी थी।

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नन गैंगरेप, हिसार चर्च, चर्च में तोड़फोड़, पश्चिम बंगाल गैंगरेप, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएमओ, Nun Gangrape, Church Vandalised, West Bengal Gangrape, PM Narendra Modi, PMO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com