विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2019

जस्टिस कुरैशी को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश के खिलाफ याचिका

सुप्रीम कोर्ट कोर्ट कॉलेजियम द्वारा 10 मई को की गई थी सिफारिश, गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने याचिका दाखिल की

जस्टिस कुरैशी को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश के खिलाफ याचिका
सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली:

बॉम्बे हाई कोर्ट के जज जस्टिस अकिल कुरैशी को सुप्रीम कोर्ट कोर्ट कॉलेजियम द्वारा मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश के मामले में गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

केंद्र सरकार द्वारा नियुक्ति को रोकने के खिलाफ यह याचिका आई है. यह सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 10 मई को की थी. यह सिफारिश भी कॉलेजियम द्वारा उसी दिन की गई जिस दिन न्यायमूर्ति डीएन पटेल की दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति को केंद्र द्वारा अधिसूचित किया गया है.

एसोसिएशन ने कहा है कि "माननीय न्यायमूर्ति कुरैशी की फाइल को रख लेने का उद्देश्य असंवैधानिक है और सरकार का फैसला सही नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com