विज्ञापन
This Article is From May 17, 2021

प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना के इलाज की सूची से बाहर किया गया, सरकारी टॉस्कफोर्स का फैसला

Plasma Therapy (प्लाज्मा थेरेपी) का संशोधित गाइडलाइन में को कोई जिक्र नहीं किया गया है. जबकि पहले प्रोटोकॉल में यह शामिल था. कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में अभी डॉक्टर प्लाज्मा  थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना के इलाज की सूची से बाहर किया गया, सरकारी टॉस्कफोर्स का फैसला
Plasma Therapy को शुरुआती दौर में बेहद कारगर माना गया था
नई दिल्ली:

प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना के इलाज की सूची से बाहर कर दिया गया है. सरकारी टॉस्कफोर्स (ICMR National Covid Task Force) की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया है. खबरों के मुताबिक, कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल (Covid Treatment Protocol) से प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) को हटा दिया गया है. केंद्र सरकार ने कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से प्लाज्मा थेरेपी को हटा दिया है. कुछ दिन पहले कोविड पर बनी नेशनल टास्कफोर्स की मीटिंग में इस पर चर्चा हुई थी. इसमें कहा गया था कि प्लाज्मा थेरेपी से फायदा नहीं होता है. हेल्थ मिनिस्ट्री के संयुक्त निगरानी समूह ने कोविड 19 मरीजों के मैनेजमेंट के लिए रिवाइज्ड  क्लीनिक गाइडलाइन जारी की है. इस संशोधित गाइडलाइन में प्लाज्मा थेरेपी को कोई जिक्र नहीं किया गया है. जबकि पहले प्रोटोकॉल में यह शामिल था. कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में अभी डॉक्टर प्लाज्मा  थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

कोरोना से बचाव में सबके लिए नहीं प्लाज़्मा - जानें, कौन दे सकता है, किसे दिया जा सकता है?

दरअसल, कोरोना वायरस की बीमारी की गंभीरता या मौत की संभावना को कम करने में प्लाज्मा पद्धति (Plasma therapy) को कोविड-19 (COVID-19) मरीजों में प्रभावी नहीं पाया गया है और इसे कोविड-19 पर चिकित्सीय प्रबंधन दिशा-निर्देशों से हटाए जाने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी. कोविड-19 के आईसीएमआर के नेशनल टॉस्कफोर्स की बैठक में सभी सदस्य इस पक्ष में थे कि कोविड-19 के वयस्क मरीजों के इलाज संबंधी चिकित्सीय दिशानिर्देशों से प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल को हटाया जाना चाहिए.

देश में प्लाज़्मा थेरेपी बंद करने के फ़ैसले के विरोध में उतरी दिल्ली की केजरीवाल सरकार

यह प्रभावी नहीं पाई गई है और कई मामलों में इसका अनुचित रूप से इस्तेमाल किया गया है. आईसीएमआर ने इसके लिए आखिरकार परामर्श जारी कर दिया है.प्लाज्मा थेरेपी को प्रोटोकॉल से हटाने के पहले कुछ डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन को पत्र लिखकर देश में कोविड-19 के उपचार के लिए प्लाज्मा पद्धति के अतार्किक और गैर-वैज्ञानिक इस्तेमाल को लेकर आगाह किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com