पीयूष गोयल राज्यसभा के नेता होंगे, बीजेपी ने की नियुक्ति

थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से राज्यसभा में बीजेपी का यह पद खाली था

पीयूष गोयल राज्यसभा के नेता होंगे, बीजेपी ने की नियुक्ति

पियूष गोयल (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

पीयूष गोयल राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल के सदन के नेता होंगे. बीजेपी ने उनकी नियुक्ति की है. संसद का मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले बीजेपी ने पीयूष गोयल को राज्यसभा में अपना नेता चुना है. थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से राज्यसभा में बीजेपी का यह पद खाली था. 

राज्यसभा में पीयूष गोयल की सीट पीएम मोदी के साथ होगी. पीयूष गोयल साल 2010 से राज्यसभा सांसद हैं. बताया जाता है कि सदन के नेता के पद के लिए निर्मला सीतारमण के नाम पर भी विचार हुआ था.  

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दी हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी तरफ कांग्रेस लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी की जगह नए नेता की नियुक्ति को लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है.