
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक में कुनबापरस्ती बरते जाने के मामले में कहा कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक एक अच्छा बैंक है, इसमें प्रक्रिया काफी मजबूत हैं , इससे जुड़े किसी भी व्यक्ति को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जहां तक कानून की बात है , कानून अपना काम करेगा और इस संबंध में प्रक्रिया पहले से ही चल रही है. यह प्रक्रिया आईसीआईसीआई बैंक में आंतरिक तौर पर भी चल रही है और बाहर भी चल रही है. ये रिपोर्टे जल्द ही उपलब्ध होंगी.
यह भी पढ़ें: राफेल डील पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कोई घपला नहीं हुआ
आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन पर आरोप है कि उसने कुछ कंपनियों को कर्ज दिया जिसके बदले में लाभ हासिल किये गये. आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा बैंक के कर्जदारों से वित्तीय लाभ लेने के आरोप है. आरोप है कि वीडियोकोन समूह को आईसीआईसीआई बैंक से दिये गये कर्ज के बदले कंपनी समूह ने न्यूपावर रिन्यूवेबल्स में धन लगाया. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: राफेल डील पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कोई घपला नहीं हुआ
आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन पर आरोप है कि उसने कुछ कंपनियों को कर्ज दिया जिसके बदले में लाभ हासिल किये गये. आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा बैंक के कर्जदारों से वित्तीय लाभ लेने के आरोप है. आरोप है कि वीडियोकोन समूह को आईसीआईसीआई बैंक से दिये गये कर्ज के बदले कंपनी समूह ने न्यूपावर रिन्यूवेबल्स में धन लगाया. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं