Click to Expand & Play

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर (Kashmir) के गुरेज सेक्टर के तुलियाल इलाके में नियंत्रण रेखा के पास के एक इलाके में शुक्रवार को सेना के बीमार कर्मी को लाने जा रहा चीता हेलीकॉप्टर (Helicopter) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में सेना के एक पायलट की मौत हो गई और उसका सह-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. श्रीनगर के रक्षा पीआरओ के एक बयान के अनुसार "हेलीकॉप्टर ने गुजरान, बरौब में आगे की पोस्ट के साथ संचार संपर्क खो दिया.