
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पता लगाने के लिए गृह मंत्रालय और एसपीजी महानिदेशक को निर्देश जारी करने के लिए एक जनहित याचिका दाखिल की गई है।
यह याचिका दाखिल करने वाले वकील अशोक पांडेय ने कहा कि उन्हें यह याचिका दाखिल करना इस लिए जरूरी लगा कि मामला कांग्रेस उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा तथा भारत सरकार की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। उन्होंने तर्क दिया है कि चूंकि राहुल को एसपीजी सुरक्षा प्राप्त है, इसलिए वे बिना समुचित सूचना के यूंही लापता नहीं हो सकते।
पांडेय ने कहा, 'मैंने अदालत से प्रार्थना की है कि वह भारत सरकार (गृह मंत्रालय के सचिव के जरिए) तथा एसपीजी के महानिदेशक को राहुल गांधी की तलाश करने का निर्देश दे और यदि वे एसपीजी सुरक्षा में नहीं हैं, तो एसपीजी उन्हें अपनी सुरक्षा में ले।'
गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र के मौके पर 44 वर्षीय राहुल गांधी के अचानक रहस्यमय तरीके से 'अध्ययन (चिंतन) अवकाश' पर चले जाने को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है और ट्विटर पर कभी उन्हें उत्तराखंड के किसी पहाड़ी पर बैठा दिखाने वाली तस्वीर आती है तो कभी यह चर्चा चलती है कि वे थाईलैंड और उसके बाद कहीं और निकल गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं