देश में पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में मंगलवार को लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 47 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 57 पैसे बढ़ा है.

देश में पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी

लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में मंगलवार को लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 47 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 57 पैसे बढ़ा है. देश की सबसे बड़ी खुदरा तेल कंपनी इंडियन ऑयल की अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 76.26 रुपये से बढ़कर 76.73 रुपये प्रति लीटर जबकि डीज़ल 74.62 रुपये से बढ़कर 75.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. तेल कंपनियों ने वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए 82 दिनों तक दैनिक समीक्षा को स्थगित कर दिया था. समीक्षा शुरू करने के बाद ईंधन के दाम में लगातार 10वें दिन वृद्धि की गई है. 

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें 

शहरपेट्रोलडीज़ल
दिल्ली76.7375.19
कोलकाता78.5570.84
मुंबई83.6273.75
चेन्नई80.3773.17
स्रोत : इंडियन ऑयल

ताजा वृद्धि के बाद, कोलकाता में पेट्रोल 78.55 रुपए और डीज़ल 70.84 प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 83.62 और डीज़ल की कीमत 73.75 प्रति लीटर चल रही हैं. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 80.37 रुपए और डीज़ल 73.17 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

देशभर में ईंधन की कीमतें बढ़ाई गई हैं लेकिन प्रत्येक राज्य में वैट अथवा स्थानीय बिक्री कर के आधार पर इनके दामों में अंतर हो सकता है. तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक कीमतों की समीक्षा को स्थगित रखने के बाद रविवार को लागत के अनुरूप फेरबदल की शुरुआत की थी. 

अगर आप हर रोज अपने फोन में तेल के दामों पर लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: सरकार ने तेल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com