गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन ने की अपील, कहा- इनकम टैक्स की दरें कम करे सरकार

गोदरेज ने कहा, 'अर्थव्यवस्था की मौजूदा वृद्धि दर सुस्त है और हमें इसे तेज करने की जरूरत है. हमें आर्थिक वृद्धि को उठाने की जरूरत है.

नई दिल्ली:

गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने कहा कि अर्थव्यवस्था की सुस्त पड़ती रफ्तार को गति देने के लिये सरकार को उद्योगों को और राहत देने के साथ ही व्यक्तिगत इनकम टैक्स की दरें कम करनी चाहिए. उन्होंने भारत आर्थिक सम्मेलन में कहा कि इन कदमों से राजकोषीय की स्थिति प्रभावित हो सकती है लेकिन सरकार को ये उपाय करने चाहिए. उन्होंने कहा, 'सरकार को और राहत के उपाय करने चाहिए'. 

मंदी की मार : संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चेतावनी, यह होगा असर

गोदरेज ने कहा, 'अर्थव्यवस्था की मौजूदा वृद्धि दर सुस्त है और हमें इसे तेज करने की जरूरत है. हमें आर्थिक वृद्धि को उठाने की जरूरत है और यदि इसके कारण राजकोषीय घाटा भी बढ़ जाये तो मुझे नहीं लगता इससे फर्क पड़ता है. यह निश्चित किया जाना चाहिए' कॉरपोरेट कर कम करने से उद्योग जगत में सुधार की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह काम करेगा.' उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा साबित होगा लेकिन और उपाय करने की जरूरत है. निजी आयकर की दरें भी कम की जानी चाहिए.' 

टैक्स चोरी करने के आरोप में EC अशोक लवासा की पत्नी को आयकर विभाग ने थमाया नोटिस

गोदरेज ने कहा कि मांग में नरमी अब लगभग स्पष्ट दिख रही है. उन्होंने वृद्धि तेज करने, विशेषकर एफएमसीजी क्षेत्र के लिये, के उपायों के बारे में कहा, ‘‘जीडीपी वृद्धि नरम है. हमें अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और जीडीपी वृद्धि दर को तेज करने के लिये और उपाय करने की जरूरत है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: आर्थिक मंदी अपने पैर कहां तक पसारेगी