कर्नाटक में सरकारी केंद्रों पर 18 से 44 साल के लोगों को भी कोविड वैक्सीन मुफ्त लगेगी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदिुयुरप्पा ने ट्वीट करके जानकारी साझा की, सीएम ने पात्र लोगों से रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया

कर्नाटक में सरकारी केंद्रों पर 18 से 44 साल के लोगों को भी कोविड वैक्सीन मुफ्त लगेगी

प्रतीकात्मक फोटो.

बेंगलुरु:

Coronavirus: कर्नाटक (Karnataka) में 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन मुफ्त (Free Vaccine) में लगाई जाएगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने सोमवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. येदियुरप्पा ने कहा कि टीके राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होंगे. उन्होंने बुधवार से शुरू होने वाले इस आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करने के लिए पात्र लोगों से आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं वे केंद्र सरकार के टीकाकरण अभियान के तहत टीके वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं. उनका टीकाकरण पूर्ववत जारी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. इस अभियान के शुरू होने से पहले ही कर्नाटक भी उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जो इस आयु वर्ग के लोगों को भी कोविड के टीके मुफ्त में लगाने वाले हैं.