विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2021

कर्नाटक में सरकारी केंद्रों पर 18 से 44 साल के लोगों को भी कोविड वैक्सीन मुफ्त लगेगी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदिुयुरप्पा ने ट्वीट करके जानकारी साझा की, सीएम ने पात्र लोगों से रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया

कर्नाटक में सरकारी केंद्रों पर 18 से 44 साल के लोगों को भी कोविड वैक्सीन मुफ्त लगेगी
प्रतीकात्मक फोटो.
बेंगलुरु:

Coronavirus: कर्नाटक (Karnataka) में 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन मुफ्त (Free Vaccine) में लगाई जाएगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने सोमवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. येदियुरप्पा ने कहा कि टीके राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होंगे. उन्होंने बुधवार से शुरू होने वाले इस आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करने के लिए पात्र लोगों से आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं वे केंद्र सरकार के टीकाकरण अभियान के तहत टीके वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं. उनका टीकाकरण पूर्ववत जारी है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. इस अभियान के शुरू होने से पहले ही कर्नाटक भी उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जो इस आयु वर्ग के लोगों को भी कोविड के टीके मुफ्त में लगाने वाले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: