विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2021

Pegasus विवाद : रक्षा मंत्रालय ने कहा, स्पाईवेयर निर्माता NSO ग्रुप के साथ नहीं किया कोई लेनदेन

राज्यसभा में सांसद डॉ. सिवादासन के सवाल के जवाब में मंत्री ने यह बयान दिया. सीपीएम सांसद ने सवाल किया था कि क्या सरकार ने एनएसओ ग्रुप टेक्नोलॉजीज के साथ कोई लेन-देन किया है?

Pegasus विवाद : रक्षा मंत्रालय ने कहा, स्पाईवेयर निर्माता NSO ग्रुप के साथ नहीं किया कोई लेनदेन
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

Pegasus स्पाईवेयर विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय का बयान आया है. उसका कहना है कि इसके निर्माता NSO ग्रुप के साथ कोई लेनदेन नहीं किया गया. राज्यसभा में सांसद डॉ. सिवादासन के सवाल के जवाब में मंत्री ने यह बयान दिया. सीपीएम सांसद ने सवाल किया था कि क्या सरकार ने एनएसओ ग्रुप टेक्नोलॉजीज के साथ कोई लेन-देन किया है और यदि हां, तो इसकी डिटेल दीजिए. रक्षा मंत्रालय ने लिखित में जवाब दिया, 'एनएसओ ग्रुप टेक्नोलॉजीज के साथ कोई लेनदेन नहीं किया गया है.'

बता दें, इस विवाद की वजह से संसद के मॉनसून सत्र काफी घमासान मचा हुआ है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की जांच में सामने आया था कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासुस का इस्तेमाल करते हुए भारत में कई लोगों को संभावित निशाना बनाया गया था. इनमें विपक्षी नेता, केंद्रीय मंत्री, भारतीय पत्रकार और अन्य लोग शामिल थे.

उम्मीद है सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति पेगासस मुद्दे पर विचार करेगी : थरूर

न्यूज वेबसाइट 'द वायर' ने मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें मोबाइल नंबरों की एक लीक लिस्ट के बारे में बताया गया था. जिसके लिए बताया गया था कि ये नंबर पेगासुस के जरिए हैक के लिए संभावित निशाने थे. इनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कईयों के नाम शामिल थे.

'PM मोदी सदन में क्यों नहीं आ रहे?', पेगासस जासूसी पर बोलीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com