विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2012

बिहार : पटना हाईकोर्ट ने छह कुलपतियों की नियुक्ति रद्द की

पटना: पटना हाइकोर्ट ने बिहार के राज्यपाल और कुलाधिपति देवानंद कुंवर को बड़ा झटका देते हुए उनके द्वारा वर्ष 2011 में नियुक्त किए गए छह विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और चार उप-कुलपतियों की नियुक्ति रद्द कर दी है।

राज्यपाल कोर्ट में यह सिद्ध करने में असफल रहे कि उन्होंने इन नियुक्तियों से पहले बिहार यूनिवर्सिटीज एक्ट के तहत राज्य सरकार से सलाह-मशविरा किया था। कोर्ट ने अब राज्य सरकार को यह निर्देश दिया है कि 30 दिनों के भीतर ये सभी नियुक्तियां राज्यपाल की सलाह से दोबारा की जाएं।

अदालत के फैसले से पटना विश्वविद्यालय के कुलपति शंभूनाथ सिंह, बीआरए विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के विमल कुमार, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के रामविनोद सिंह, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति अरुण कुमार, मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति मोहम्मद शम्सुजोहा, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति अरविंद कुमार पांडेय की नियुक्ति रद्द हो गई है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार कुलपति, राज्यपाल, देवानंद कुंवर, Bihar VCs, Bihar Universities, Governor, Devanand Konwar, Patna High Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com