Patiala Urban Constituency: अगले साल पंजाब (Punjab Assembly Elections) में होने वाले विधानसभा चुनाव में पटियाला शहरी विधानसभा सीट (Patiala Urban Constituency) पर सबसे रोचक मुकाबला हो सकता है. कारण, कांग्रेस से अगल होकर नई पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने फिर यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को भी यहां से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. जिसके चलते यह आगामी विधानसभा चुनाव में हॉट सीट मानी जा रही है. पटियाला शहरी विधानसभा सीट पंजाब के पटियाला जिले में आती है. यह पंजाब का पांचवां सबसे बड़ा जिला है. इस क्षेत्र पर अमरिंदर सिंह का प्रभाव माना जाता है. 2017 में यहां कुल 68.29 प्रतिशत वोट पड़े थे.
पंजाब में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह
दरअसल, 2017 के चुनावों में इंडियन नेशनल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी के डॉक्टर बलबीर सिंह को 52407 वोटों के मार्जिन से हराया था. इन चुनावों में अमरिंदर सिंह को 72,586 वोट मिले थे, जबकि आम आदमी पार्टी को 20,179 वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी यहां दूसरे स्थान पर रही थी. वोट शेयर की बात करें तो 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 68.99 प्रतिशत था, जबकि आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 19.18 प्रतिशत और शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 11.1 प्रतिशत था. 2017 के आंकड़ों के मुताबिक पटियाला शहरी सीट पर वोटरों की संख्या 140314 थी. इनमें 73852 पुरुष वोटर और 66462 महिला वोटर शामिल थीं.
'अहंकारी राजा'' : पंजाब चुनाव नजदीक आते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बरसे नवजोत सिंह सिद्धू
अमरिंदर का पारिवारिक गढ़ रहा है पटियाला
पटियाला विधानसभा सीट अमरिंदर सिंह का पारिवारिक गढ़ रही है. उन्होंने यहां से चार बार 2002, 2007, 2012 और 2017 में इस सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं 2014 में अमृतसर लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद कैप्टन ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उपचुनावों में उनकी पत्नी परनीत कौर ने पटियाला से चुनाव जीतकर तीन साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं