विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2020

बाजार में सुधार के संकेत, 9 माह से जारी गिरावट के बाद यात्री वाहन बिक्री 14% बढ़ी: SIAM

यूटिलिटी वाहन श्रेणी की बिक्री भी अगस्त में 15.54 प्रतिशत बढ़कर 81,842 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी माह में यह 70,837 वाहन थी. समीक्षावधि में वैन की बिक्री 3.82 प्रतिशत बढ़कर 9,359 वाहन रही. अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 9,015 वाहन था.

बाजार में सुधार के संकेत, 9 माह से जारी गिरावट के बाद यात्री वाहन बिक्री 14% बढ़ी: SIAM
घरेलू वाहन बाजार में 9 महीने से जारी गिरावट का दौर अगस्त में थम गया (प्रतीकात्‍मक फोटो )
नई दिल्‍ली:

घरेलू वाहन बाजार (Vehicle Market) में 9 महीने से जारी गिरावट (After nine months of decline)का दौर अगस्त में थम गया. इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री (Passenger vehicle sales)14.16 प्रतिशत बढ़कर 2,15,916 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,89,129 वाहन था. घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) ने शुक्रवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए. SIAM के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री में उससे पिछले 11 महीनों के गिरावट के रुख के बाद मामूली वृद्धि दर्ज की गई थी जबकि इस साल अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री में यह गिरावट अब नौ महीने बाद थमी है.

अगस्त में मारुति की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 1.24 लाख इकाई पर

इसी तरह यूटिलिटी वाहन श्रेणी की बिक्री भी अगस्त में 15.54 प्रतिशत बढ़कर 81,842 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी माह में यह 70,837 वाहन थी. समीक्षावधि में वैन की बिक्री 3.82 प्रतिशत बढ़कर 9,359 वाहन रही. अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 9,015 वाहन था. SIAM के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 15,59,665 वाहन रही. पिछले साल अगस्त में यह 15,14,196 वाहन थी. इसमें मोटरसाइकिल की बिक्री 10.13 प्रतिशत बढ़कर 10,32,476 इकाई और स्कूटर की बिक्री 12.3 प्रतिशत घटकर 4,56,848 रही. पिछले साल यह आंकड़ा क्रमश: 9,37,486 और 5,20,898 इकाई था.तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी गिरावट का रुख रहा. अगस्त में यह 75.29 प्रतिशत गिरकर 14,534 इकाई रही जो पिछले साल इसी माह में 58,818 इकाई थी.

SIAMके नवनियुक्त अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा, ‘‘हमने वाहन बाजार में फिर से वृद्धि को महसूस करना शुरू किया है. इससे वाहन उद्योग का विशेषकर दोपहिया और यात्री वाहन श्रेणियों में आत्मविश्वास बढ़ा है.''उन्होंने कहा कि हालांकि अगस्त में मौजूदा बिक्री में वृद्धि इसलिए दिख रही है, क्योंकि पिछले साल इसी माह में वाहन बिक्री काफी नीचे थे. वर्ष 2019 में अगस्त के दौरान यात्री वाहन श्रेणी में 32 प्रतिशत और दोपहिया श्रेणी में 22 प्रतिशत की गिरावट रही थी.

SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि वाहन उद्योग आगामी त्यौहारी मौसम में खरीदारी बढ़ने से बाजार एवं उद्योग में फिर से सुधार होने को लेकर आशान्वित है. सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की थोक बिक्री अगस्त में 21.32 प्रतिशत बढ़कर 1,13,033 वाहन रही. वहीं उसकी प्रतिद्वंदी हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री भी 19.9 प्रतिशत बढ़कर 45,809 वाहन रही.इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 1.09 प्रतिशत बढ़कर 13,651 वाहन, किया मोटर्स की 74.07 प्रतिशत बढ़कर 10,853 वाहन और रेनॉ इंडिया की 41.3 प्रतिशत बढ़कर 8,060 इकाई रही.दोपहिया श्रेणी में देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 8.52 प्रतिशत बढ़कर 5,68,674 वाहन, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की मामूली बढ़कर 4,28,238 इकाई और बजाज ऑटो की तीन प्रतिशत बढ़कर 1,78,220 इकाई रही.हालांकि टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री इस अवधि में सालाना आधार पर थोड़ी टूटकर 2,18,338 वाहन रही.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com