विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

मनोहर पर्रिकर के आमिर खान पर बयान के बाद कांग्रेस ने कहा 'क्या रक्षामंत्री का काम धमकाना है'

मनोहर पर्रिकर के आमिर खान पर बयान के बाद कांग्रेस ने कहा 'क्या रक्षामंत्री का काम धमकाना है'
पुणे: पिछले साल आमिर खान के असहिष्णुता संबंधित बयान ने अभी तक उनका पीछा नहीं छोड़ा है। इस बार रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आमिर खान का बगैर नाम लिए उन पर निशाना साधा है। आमिर के इस पुराने बयान को याद करते हुए पर्रिकर ने कहा कि ‘एक अभिनेता ने कहा है कि उनकी पत्नी भारत से बाहर जाना चाहती है। यह दंभपूर्ण बयान है। यदि मैं गरीब हूं और मेरा घर छोटा है तो क्या हुआ...मैं तब भी अपने घर से प्यार करूंगा और हमेशा उसे बंगला बनाने का सपना देखूंगा।’ पर्रिकर, सियाचिन पर मराठी पत्रकार-लेखकर नितिन गोखले की पुस्तक का विमोचन करने के बाद अपनी बात रख रहे थे।

----- ----- ----- -----
देखें वीडियो
----- ----- ----- -----
 
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

'सबक सिखाया जाना चाहिए'
पर्रिकर ने जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी की घटना का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए पर्रिकर ने यह भी कहा कि‘कैसे कुछ लोगों को देश के विरोध में बोलने का साहस हो जाता है। ऐसे लोग जो देश के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें इस देश के लोगों द्वारा सबक सिखाए जाने की जरूरत है।’ गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में आमिर खान ने कहा था कि वह महसूस करते हैं कि पिछले छह से आठ महीने में देश में असुरक्षा और भय की भावना बढ़ी है। उन्होंने कहा था कि ‘मैं जब घर पर किरण के साथ बात करता हूं, वह कहती हैं कि क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?’

पर्रिकर ने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि किस तरह कई लोगों ने आमिर के इस बयान का विरोध करते हुए उस ऑनलाइन शॉपिंग साइट के मोबाइल एप का बहिष्कार कर दिया था जिसके वह ब्रांड एम्बेसेडर थे, साथ ही फर्म ने भी आमिर के साथ विज्ञापन से हाथ खींच लिया था।


कांग्रेस का वार
रक्षामंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि - मनोहर पर्रिकर का काम पाकिस्तान जैसे बाहरी दुश्मनों से हमारी रक्षा करना है या फिर आमिर खान जैसे साथी को धमकाना है?
 
सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पर्रिकर के बयान से यह साबित होता है कि हर तरह की विरोधी आवाज़ों को दबाने और दलितों और अल्पसंख्यकों को खदेड़ने की साज़िश की जाती है। क्या यह 'राज धर्म' हो सकता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, जेएनयू, असहिष्णुता, Aamir Khan, Defence Minister Manohar Parrikar, Intolerance