विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन से भारतीयों को लाने पर राज्यसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि गंभीर संघर्ष से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमने सुनिश्चित किया कि लगभग 22,500 भारतीय नागरिक सुरक्षित भारत लौट पाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि अभियान की समीक्षा PM द्वारा स्वयं दैनिक आधार पर की गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर ऑपरेशन गंगा लॉन्च किया गया, जिसके अंतर्गत यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे संघर्ष की स्थिति के दौरान चुनौतीपूर्ण निकासी अभियान चलाया गया. इससे पहले, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में बयान दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अचानक एक मिसाइल दुर्घटनावश रिलीज हो गई. रक्षा मंत्री ने कहा कि बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के इलाके में गिरी थी. उन्होंने घटना पर खेद जताया और कहा कि राहत की बात यह रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ. राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
Here are the Live Updates on Parliament Budget Session 2022:
अभियान की समीक्षा PM द्वारा स्वयं दैनिक आधार पर की गई। विदेश मंत्रालय में हमने 24/7 आधार पर निकासी कार्यों की निगरानी की। हमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, रक्षा, NDRF, IAF, प्राइवेट एयरलाइंस सहित सभी संबंधित मंत्रालयों और संगठनों से उत्कृष्ट समर्थन मिला: विदेश मंत्री#OperationGanga pic.twitter.com/AfT3ve2XbA
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2022
गंभीर संघर्ष से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमने सुनिश्चित किया कि लगभग 22,500 भारतीय नागरिक सुरक्षित भारत लौट पाएं: राज्यसभा में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर#UkraineRussiaConflict pic.twitter.com/jGuLxpxIDR
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2022
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर हमने ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि हमारे लोग यूक्रेन भर में बिखरे हुए थे.
At the direction of the PM, we launched #OperationGanga, thereby undertaking one of the most challenging evacuation exercises during an ongoing conflict situation. Our community was dispersed across Ukraine, posing its own logistical challenges: EAM Dr S Jaishankar in Rajya Sabha pic.twitter.com/XDVqlNrJz5
- ANI (@ANI) March 15, 2022
Till now, the Government has not taken any decision to prepare National Register of Indian Citizens (NRIC) at the National level: MoS Home Nityanand Rai to Lok Sabha
- ANI (@ANI) March 15, 2022
State/UT-wise number of persons arrested, persons on bail, persons convicted and persons acquitted under the Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967 in the year 2020: MoS Home Nityanand Rai in Lok Sabha pic.twitter.com/cSuWgwnp4u
- ANI (@ANI) March 15, 2022
इस जांच से दुर्घटना के सही कारण का पता चलेगा। मैं यह भी बताना चाहूंगा कि इस घटना के मद्देनजर संचालन, रखरखाव और निरीक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं की समीक्षा की जा रही है:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2022
राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा मानक उच्चस्तरीय हैं और समय-समय पर इनकी समीक्षा की जाती है.
रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के इलाके में गिरी थी. उन्होंने घटना पर खेद जताया और कहा कि राहत की बात यह रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ.
It was later known that the missile fell in Pakistan's territory. The incident is regrettable. But it's a relief that no losses happened. I'd like to inform the House that Govt has taken this matter very seriously & official order for high-level probe has been given: Defence Min pic.twitter.com/mOtpLKkaAu
- ANI (@ANI) March 15, 2022
I'd like to tell this House about an incident that occurred on 9th March 2022. It's related to an accidental missile release during the inspection. During routine maintenance and inspection of the missile unit, around 7 pm, one missile got accidentally released: Defence Min in RS pic.twitter.com/73c3UBCVuY
- ANI (@ANI) March 15, 2022
Delhi | Prime Minister Narendra Modi arrives at Ambedkar Bhavan to attend Bharatiya Janata Party's Parliamentary Party meeting pic.twitter.com/ol2iLnZoUo
- ANI (@ANI) March 15, 2022
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी लोकसभा में रूस यूक्रेन संकट और यूक्रेन से निकाले गए भारतीय छात्रों को लेकर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha to discuss #RussiaUkraineCrisis and the plight & future of Indian students evacuated from Ukraine.
- ANI (@ANI) March 15, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने को लेकर दोपहर 12 बजे लोकसभा में बयान देंगे, वहीं इस बारे में राज्यसभा में 11 बजे अपनी बात सांसदों के सामने रखेंगे. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर यूक्रेन से छात्रों की वापसी को लेकर लोकसभा में बयान देंगे.
#TodayinParliament: Defence Minister @rajnathsingh to make a statement in the House on last week's inadvertent missile firing.
- PRS Legislative (@PRSLegislative) March 15, 2022
External Affairs Minister @DrSJaishankar to make a statement regarding the situation in Ukraine.
Lok Sabha to discuss and vote on the Railways budget. pic.twitter.com/DGB8WamTei