
संसद की फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएनबी धोखाधड़ी मामले सहित कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष का हंगामा
हंगामे के कारण प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित रही
सुमित्रा महाजन ने सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी
TDP के 2 मंत्री देंगे इस्तीफा लेकिन नहीं छोड़ेंगे NDA साथ
सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी. सदस्यों ने भी उनको बधाई दी. प्रश्नकाल आरंभ होते ही कांग्रेस ने पीएनबी धोखाधड़ी का मुद्दा उठाया तो तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए.
सदन में तेदेपा सदस्य और केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू मौजूद नहीं थे जबकि लोकसभा में नागर विमानन मंत्रालय से जुड़ा प्रश्न सूचिबद्ध था. बुधवार तेदेपा ने आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद से अलग होने का निर्णय किया था. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने पीएनबी धोखाधड़ी मामले को उठाया और नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन समीप पहुंच गए.
... तो इस वजह से अखिलेश ने नरेश अग्रवाल का पत्ता काट जया बच्चन को दिया राज्यसभा का टिकट
अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को उठाया और आसन के समीप जाकर नारेबाजी की. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने भी राज्य में आरक्षण कोटे में बढ़ोतरी के मुद्दे पर अपनी मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी की. शोर शराबा थमता नहीं देख सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.इन्हीं मुद्दों को लेकर गत सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी सदन की कार्यवाही बाधित हुई थी और पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं