विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2011

संसद में हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा स्थगित

विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की राष्ट्रमंडल खेलों से सम्बद्ध रपट पर विपक्ष द्वारा सोमवार को चर्चा कराने की मांग को लेकर किए गए हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी गई। इस रपट में खेलों की तैयारियों के दौरान हुई अनियमितताओं के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर उंगली उठाई गई है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और उसके सहयोगियों ने प्रश्न काल रद्द कर सीएजी रपट पर चर्चा कराने की मांग की। शुरूआत में दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित की गई। दोनों सदनों की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी हंगामा बरकरार रहा। लोकसभा में भाजपा, वामदलों और समाजवादी पार्टी (सपा)के सदस्यों ने दीक्षित के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राज्यसभा में भी दोपहर 12 बजे सदन की बैठक शुरू होने पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। वहां भी विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की। हंगामा न थमता देख उपसभापति के. रहमान खान ने कुछ दस्तावेज पटल पर रखवाने के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले भाजपा ने दोनों सदनों ने खेल मंत्री अजय माकन के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। यह प्रस्ताव माकन के इस बयान पर पेश किया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सुरेश कलमाडी को राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति का प्रमुख राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने नियुक्त किया था। सीएजी रपट संसद में शुक्रवार को पेश की गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, लोकसभा, राज्यसभा, पीएसी, सीएजी, Parliament, Adjourn, 8811
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com