गिरफ्तार पाकिस्तानी महिला का फोटो...
जालंधर:
एक पाकिस्तानी महिला बिना ट्रैवल डॉक्यूमेंट के अटारी सीमा पार कर भारत पहुंची है। जालंधर रेलवे पुलिस ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन से इस महिला को गिरफ़्तार किया है, जो बिना पासपोर्ट के लिए लाहौर से दिल्ली आ रही थी।
पूछताछ में महिला ने ख़ुद को कराची का बताया है, लेकिन वह बार-बार अपना बयान बदल रही है। हालांकि अब तक महिला ने ये नहीं बताया है कि आख़िर उसका ट्रैवल डॉक्यूमेंट कहां है। फ़िलहाल महिला जीआरपी की कस्टडी में है। ख़ुफ़िया एजेंसियों को इस बारे में इतला कर दी गई है।
गिरफ्तार पाकिस्तानी महिला का कहना है कि 'मैं पासपोर्ट, वीज़ा के साथ आई हूं, जोकि मेरे मामू के पास हैं। या तो मुझे मामू तक पहुंचा दो, या सलमान तक।'
पूछताछ में महिला ने ख़ुद को कराची का बताया है, लेकिन वह बार-बार अपना बयान बदल रही है। हालांकि अब तक महिला ने ये नहीं बताया है कि आख़िर उसका ट्रैवल डॉक्यूमेंट कहां है। फ़िलहाल महिला जीआरपी की कस्टडी में है। ख़ुफ़िया एजेंसियों को इस बारे में इतला कर दी गई है।
गिरफ्तार पाकिस्तानी महिला का कहना है कि 'मैं पासपोर्ट, वीज़ा के साथ आई हूं, जोकि मेरे मामू के पास हैं। या तो मुझे मामू तक पहुंचा दो, या सलमान तक।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तानी महिला, भारत, ट्रैवल डॉक्यूमेंट, अटारी सीमा, समझौता एक्सप्रेस ट्रेन, पासपोर्ट, जालंधर रेलवे पुलिस, ख़ुफ़िया एजेंसियां, Pakistani Woman, India, Travel Document, Attari Border, Samjhota Express, Passport, Jalandhar Police, Intelligence Agency