विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

अपने सात रेंजर्स की मौत से बौखलाए पाकिस्तान ने कई जगहों पर किया संघर्षविराम उल्लंघन

अपने सात रेंजर्स की मौत से बौखलाए पाकिस्तान ने कई जगहों पर किया संघर्षविराम उल्लंघन
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने के बाद बीएसएफ की जबाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी रेंजर्स के मारे जाने के बाद शुक्रवार रात को जम्मू से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स ने कई जगहों पर फायरिंग की. छोटे हथियारों से लेकर मोर्टार के जरिये की गई गोलीबारी में आरएसपुरा सेक्टर में दो बार्डर आउट पोस्ट को निशाना बनाया गया. पाक की ओर हुई गोलाबारी ने इलाके में चार जानवरों की मौत हो गई. सीमा पर तैनात बीएसएफ ने पाकिस्तानी फायरिंग का माकूल जबाब दिया. ( पढ़ें- BSF की जवाबी फायरिंग में 7 पाक रेंजर्स मारे गए, पाक ने किया इनकार)

गौरतलब है कि शुक्रवार को पकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघन की जबाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने सात पाकिस्तानी रेंजर्स और एक आतंकी को मार गिराया था, जिस वजह से सीमा पर काफी तनाव है. घटना की शुरुआत तब हुई जब शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ के जवान गुरनाम सिंह घायल हो गए. गुरनाम अभी जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. गुरनाम वहीं जवान हैं, जिनकी मुश्तैदी की वजह से 19-20 अक्टूबर की रात को पांच से छह आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम हुई थी.

सरहद के हालात को दखते हुए उन गांव को खासकर एहतियातन खाली करा लिया गया है, जो पाकिस्तानी फायरिंग के जद में आ सकते हैं. सीमा पर रहने वाले लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों में फिलहाल बाहर निकलने से बचें. वैसे बीएसएफ के जवान 24 घंटे अलर्ट पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, संघर्षविराम उल्लंघन, बीएसएफ, पाकिस्तानी रेंजर्स, आरएस पुरा सेक्टर, Pakistan, Ceasefire Violation, Pakistan Rangers, RS Pura Sector
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com