पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कठुआ जिलों में अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार दागे और गोली बारी की. इस घटना में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात कठुआ जिले में हीरानगर सेक्टर के मनयारी में एक चौकी के पास मोर्टार का गोला दागे जाने के कारण कांस्टेबल अभिषेक राय छर्रे लगने से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने रात आठ बजकर 15 मिनट पर सेक्टर में गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी कर रहे बीएसएफ के जवानों ने डटकर मुंहतोड़ जवाब दिया.
पुंछ, राजौरी जिलों में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, 16 मवेशियों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से मंगलवार देर रात तीन बजकर 25 मिनट तक गोलीबारी जारी थी. जवान देर रात करीब साढ़े 11 बजे घायल हुआ. अभिषेक को उपचार के लिए जम्मू के एक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास शाहपुर और कर्णी सेक्टरों में भी अग्रिम चौकियां एवं गांवों में मोर्टार के गोले दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने आज (मंगलवार) सुबह करीब पौने आठ बजे पुंछ जिले के शाहपुर और कर्णी सेक्टरों में बिना की उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार के गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया.'' पुंछ में पाकिस्तानी बलों की गोलीबारी में रविवार को छह लोग घायल हो गए थे.
पाकिस्तान ने पुंछ जिले में किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना की चौकियों पर दागे गोले
बता दें अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान ने इस साल नियंत्रण रेखा पर 2,000 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिनमें 21 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं. भारत ने कई बार पाकिस्तान से कहा है कि उसके बल 2003 के संघर्षविराम समझौते का पालन करे और नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखें. (इनपुट-भाषा)
VIDEO: पाकिस्तान ने पुंछ में दागा मोर्टार, भारतीय सेना ने किया नष्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं