विज्ञापन
This Article is From May 19, 2014

नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए पाकिस्तान तैयार : पाक उच्चायुक्त

नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए पाकिस्तान तैयार : पाक उच्चायुक्त
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने आज कहा कि वह नरेंद्र मोदी की भारतीय प्रधानमंत्री के तौर पर इस्लामाबाद यात्रा को लेकर आशान्वित है और उम्मीद जताई कि दोनों देश शीघ्र संवाद के जरिए 'मतभेदों और विवादों' का समाधान निकाल लेंगे।

भारतीय प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जब भी पाकिस्तान का दौरा करने का फैसला करेंगे तब हम उनकी मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। हमारे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ उन्हें आमंत्रित भी कर चुके हैं।'

बासित ने कहा कि दोनों देशों के लोगों ने शांति और समृद्धि के लिए लंबा इंतजार किया है और ऐसे में यह जरूरी है कि सभी 'द्विपक्षीय मतभेदों और विवादों' को हल करने की दिशा में कोई प्रयास बाकी नहीं छोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नेतृत्व परिणामोन्मुखी संवाद प्रक्रिया को लेकर प्रतिबद्ध है और उम्मीद जताई कि आज नहीं तो, कल समग्र द्विपक्षीय वार्ता बहाल हो जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान, पाकिस्तानी उच्चायुक्त, नरेंद्र मोदी को पाक आने का न्यौता, Narendra Modi, Pakistan, Pakistan High Commissioner, Pakistan High Commissioner Abdul Basit