पाकिस्तान का नया पैंतरा, NSA स्तर की बातचीत से पहले हुर्रियत नेताओं को भेजा न्योता

पाकिस्तान का नया पैंतरा, NSA स्तर की बातचीत से पहले हुर्रियत नेताओं को भेजा न्योता

सरताज अजीज (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

NSA स्तर की बातचीत से पहले पाकिस्तान ने फिर अपना पैंतरा बदल दिया है। बातचीत से पहले पाकिस्तान हाई कमीशन ने हुर्रियत नेताओं को अपने NSA सरताज अजीज से बातचीत के लिए न्योता भेजा है।

खास बात यह है कि इसी मुद्दे पर पिछली बार भारत और पाक विदेश सचिव स्तर की बातचीत टूट गई थी। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमीशनर मंसूर अहमद खान ने हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी और दूसरे अलगाववादी नेताओं को इस मुलाकात के लिए न्योता भेजा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

न्योता इसी महीने की 23 तारीख के लिए है। पाकिस्तान के इस नए पैंतरे के बाद भारत-पाक के बीच होने वाली बातचीत पर एक बार फिर संकट के बादल छा गए हैं। रूस के उफा में प्रधानमंत्री मोदी और पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बीच दोनों देशों के बीच बातचीत को दोबारा शुरू करने को लेकर सहमति बनी थी।