
एलओसी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
सरहद पर पाक की नापाक हरकत जारी है। अब लाइन ऑफ कंट्रोल यानि एलओसी से गोलाबारी का दायरा बढ़ाकर इंटरनेशनल बार्डर तक कर दिया है।
करीब दस दिनों बाद आईबी पर जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से तीन चार दफ़ा फायरिंग की गई। फायरिंग 82 एमएम मोर्टार से आईबी से सटे गांवों में रहने वाले आम लोगों को निशाना बनाकर की गई। जिससे अरनिया इलाके में रहने वाले सुभाष चंदर नाम के आदमी को पैर में गोली लग गई।
फिलहाल इसे जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस फायरिंग का बीएसएफ ने भी करारा जबाब दिया है। आईबी पर फायरिंग रात सवा 11.15 से लेकर 12.10 तक हुई।
उधऱ एलओसी पर भी पुंछ सेक्टर में 82 एमएम मोर्टार से फायरिंग की गई। ये गोलाबारी देर रात पौने एक बजे से सुबह साढ़े तीन बजे तक की गई। इससे पहले सोमवार को बालाकोट सेक्टर में शाम सात बजे से देर रात तक 120 एमएम मोर्टार से गोलाबारी की गई। दोनों जगहों पर सेना ने सीज़फायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया, ना तो आईबी पर और ना ही एलओसी पर सुरक्षा बलों का कोई नुकसान हुआ है।
करीब दस दिनों बाद आईबी पर जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से तीन चार दफ़ा फायरिंग की गई। फायरिंग 82 एमएम मोर्टार से आईबी से सटे गांवों में रहने वाले आम लोगों को निशाना बनाकर की गई। जिससे अरनिया इलाके में रहने वाले सुभाष चंदर नाम के आदमी को पैर में गोली लग गई।
फिलहाल इसे जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस फायरिंग का बीएसएफ ने भी करारा जबाब दिया है। आईबी पर फायरिंग रात सवा 11.15 से लेकर 12.10 तक हुई।
उधऱ एलओसी पर भी पुंछ सेक्टर में 82 एमएम मोर्टार से फायरिंग की गई। ये गोलाबारी देर रात पौने एक बजे से सुबह साढ़े तीन बजे तक की गई। इससे पहले सोमवार को बालाकोट सेक्टर में शाम सात बजे से देर रात तक 120 एमएम मोर्टार से गोलाबारी की गई। दोनों जगहों पर सेना ने सीज़फायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया, ना तो आईबी पर और ना ही एलओसी पर सुरक्षा बलों का कोई नुकसान हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, एलओसी, भारत, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार, जम्मू कश्मीर, Pakistan, Loc, India, Hindi News, Jammu Kashmir