इ्स्लामाबाद:
भारतीय समुद्री सीमा में खुद को उड़ा लेने वाली नाव से पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ लिया है। कराची बंदरगाह से चली इस नाव के बारे में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का दावा है कि उसका इस नाव से कोई लेना-देना नहीं है।
पाकिस्तान के मुताबिक घटना के वक्त ऐसी कोई भी नाव उसके कैटी बंदरगाह से नहीं निकली थी।
भारत ने दावा किया था कि पाक की ओर से एक नाव अवैध तरीके से भारतीय सीमा की ओर बढ़ रही थी। जब कोस्टगार्ड के जवानों ने उसे रुकने के लिए कहा, तो वो नहीं रुके और बोट को विस्फोट कर डूबो दिया। बोट में चार संदिग्धों के होने का भी दावा किया गया था।
कल ही भारतीय रक्षा मंत्री ने साफ किया है कि इस नाव पर सवार संदिग्ध आतंकी पाकिस्तानी एजेंसियों से संपर्क में थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पोरबंदर में पाकिस्तानी नौका, पाकिस्तानी नौका, नाव विस्फोट, भारतीय तटरक्षक दल, Porbandar, Pakistani Boat Row, Indian Coast Guard