विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

सीमा पार कर रहा है पाकिस्तान, राजनाथ ने आतंकी के पाकिस्तानी होने की पुष्टि की

सीमा पार कर रहा है पाकिस्तान, राजनाथ ने आतंकी के पाकिस्तानी होने की पुष्टि की
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि उधमपुर में पकड़ा गया आतंकी पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है और मारा गया आतंकी नोमान भी पाकिस्तान के ही बहावलपुर का ही रहने वाला है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इस बात से इनकार किया है कि दोनों आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले हैं।

गृहमंत्री ने यह भी कहा है कि सीमा पार से आतंकवादियों द्वारा लगातार जम्मू-कश्मीर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आतंकवादी की जांच से उनके कामकाज के ढंग, सीमा पार से घुसपैठ और उद्देश्यों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। राजनाथ सिंह ने संसद में विश्वास जताया कि सरकार आतंकवाद से सख्ती से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है ।

सरकार के घुसपैठ रोकने के प्रयासों के बावजूद पिछले एक महीने में पांच दफा घुसपैठ की कोशिश हुई, जिनमें से चार को नाकाम कर दिया गया और आठ आतंकियों को मार गिराया गया। आज हालात ऐसे हैं कि इंटरनेशनल बार्डर से लेकर लाइन ऑफ कंट्रोल तक में शायद ही कोई ऐसा दिन बीतता हो जब पाकिस्तान की ओर से फायरिंग न होती हो।

दस दिनों के अंदर पाकिस्तान से आए आतंकियों को यह दूसरा बड़ा हमला था जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल दी है। पंजाब के गुरुदासपुर में  27 जुलाई और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पांच अगस्त को आतंकियों ने हमला किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान आतंकवाद, घुसपैठ, सीमा पार आतंकवाद, आतंकी हमले, Pakistan, Border, Infiltration, Militancy, Terrorist Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com