विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2017

पाकिस्‍तान ने LoC पर किया युद्धविराम का उल्‍लंघन, एक जवान शहीद

पाकिस्‍तान ने सुबह सवा पांच बजे नौशेरा सेक्टर में बिना वजह फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.

पाकिस्‍तान ने LoC पर किया युद्धविराम का उल्‍लंघन, एक जवान शहीद
बख्‍तावर सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नौशेरा सेक्टर में युद्धविराम का उल्‍लंघन किया है. पाक की ओर से हुई गोलाबारी में सेना के जवान नायक बख्तावर सिंह शहीद हो गए. पाकिस्‍तान ने सुबह सवा पांच बजे नौशेरा सेक्टर में बिना वजह फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस गोलाबारी में नायक बख्तावर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में जब बख्तावर सिंह को सेना के अस्पताल में ले जाया जा रहा था तब उनकी मौत हो गई.

34 साल के बख्तावर सिंह पंजाब के होशियारपुर जिले के हाजीपुर गांव के रहने वाले थे. वह अपने पीछे पत्नी सहित तीन बच्चे छोड़ गए हैं. सेना के जवान बख्तावर सिंह को शनिवार को राजौरी में सैनिक सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी. इसके बाद उनकी बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव भेज दिया जाएगा.

सेना के मुताबिक पाकिस्‍तान इस साल अब तक 170 दफा से अधिक युद्धविराम का उल्‍लंघन कर चुका है जबकि इसी अवधि में पिछले साल सरहद पर केवल पांच बार ही युद्धविराम का उल्‍लंघन हुआ था.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: