प्रतीकात्मक तस्वीर...
                                                                                                                        - पाकिस्तान ने भारत के साथ साझा किए इनपुट.
 - तहरीक-ए-तालिबान कर सकता है आत्मघाती हमला.
 - स्थानीय पुलिस को BSF के साथ तालमेल के निर्देश.
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        पाकिस्तान से मिले खुफ़िया इनपुट के बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब के अमृतसर और फ़िरोज़पुर ज़िलों में ख़ास अलर्ट जारी किया गया है. अमृतसर में अटारी और फ़िरोज़पुर में हुसैनीवाला बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट का कार्यक्रम होता है.
खुफ़िया जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन 13, 14 और 15 अगस्त को इन दोनों जगहों पर वारदात को अंजाम दे सकते हैं. जानकारी मिली है कि तहरीक-ए-तालिबान फज़ल उल्लहा ग्रुप इन दिनों के दौरान आत्मघाती हमले को अंजाम दे सकता है. ज़िला प्रशासन ने इस अलर्ट को देखते हुए स्थानीय पुलिस को बीएसएफ के साथ कॉर्डिनेट करने के निर्देश दिए हैं.
उधर, राजस्थान के जैसलमेर में भी भारत से सटी सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. घुसपैठ और तस्करी की आशंका के मद्देनज़र जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है. ड्यूटी के दौरान जवानों के मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है. सरहद पर कैमरों से नज़र रखी जा रही है.
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                खुफ़िया जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन 13, 14 और 15 अगस्त को इन दोनों जगहों पर वारदात को अंजाम दे सकते हैं. जानकारी मिली है कि तहरीक-ए-तालिबान फज़ल उल्लहा ग्रुप इन दिनों के दौरान आत्मघाती हमले को अंजाम दे सकता है. ज़िला प्रशासन ने इस अलर्ट को देखते हुए स्थानीय पुलिस को बीएसएफ के साथ कॉर्डिनेट करने के निर्देश दिए हैं.
उधर, राजस्थान के जैसलमेर में भी भारत से सटी सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. घुसपैठ और तस्करी की आशंका के मद्देनज़र जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है. ड्यूटी के दौरान जवानों के मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है. सरहद पर कैमरों से नज़र रखी जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        भारत, स्वतंत्रता दिवस, आतंकी हमले का खतरा, पाकिस्तान, अटारी, हुसैनीवाला बॉर्डर, India, Independence Day, Terror Attack Threat, Pakistan, Atari, Hussainiwala Border