विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

कश्मीर में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी ने किए कई खुलासे...

कश्मीर में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी ने किए कई खुलासे...
प्रतीकात्मक तस्वीर
बारामूला: उत्तरी कश्मीर के रफियाबाद इलाक़े में 20 घंटे लंबी चली मुठभेड़ के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी के बारे में सूत्रों ने बताया कि वह पाक स्थित मुजफ्फरगढ़ इलाके से ताल्लुक रखता है।

सुरक्षा बलों की पूछताछ में इस आतंकी ने बताया कि उसका नाम जावेद अहमद है। इसके साथ ही उसने बताया कि उसका कोड नाम अबु उबेदुल्लाह है।

वह अपने चार साथियों के साथ नियंत्रण रेखा से सटे उरी के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। बारामूला की पहाड़ियों में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में उनमें से चार आतंकी मारे गए, जबकि सुरक्षा बल जावेद को जिंदा पकड़ने में कामयाब रहे। गिरफ्तार आतंकी की पूछताछ जारी है और उसे जल्द ही श्रीनगर लाया जा सकता है।

बता दें कि इस साल अगस्त महीने के शुरुआती दिनों में उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए मोहम्मद नवेद के बाद ये यह दूसरी गिरफ्तारी है। बताया गया है कि जांच के दौरान नवेद ने कई अहम खुलासे किए हैं जैसे कि उसे पाक अधिकृत कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा ने ट्रेनिंग दी थी।

नवेद पकड़े जाने के दो महीने पहले से ही भारत में छुपा बैठा था। उससे मिली सूचना के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने अब तक कई आतंकी समूहों का भंडा फोड़ किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, पाकिस्तानी आतंकी, जावेद अहमद, सज्जाद, पाकिस्तानी आतंकी नवेद, आतंकी को जिंदा पकड़ा, Jammu Kashmir, Pak Terrorist Caught In North Kashmir, Pakistan Terrorist Sajjad, Pakistan Terrorist From LeT, Lashkar Terrorist Caught In Kashmir, Army Encounter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com