विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2020

पद्मश्री पुरस्कार का श्रेय 15 साल की गौ सेवा का परिणाम : रमजान खान

पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने गए भजन गायक रमजान खान ने इसका श्रेय 'गोसेवा’ को दिया है. वह पिछले 15 साल से अपने गांव में 'गोसेवा' कर रहे हैं. क्षेत्र में रमजान खान को मुन्ना मास्टर के नाम से जाना जाता है.

रमजान खान को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

नई दिल्ली:

पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने गए भजन गायक रमजान खान ने इसका श्रेय 'गोसेवा' को दिया है. वह पिछले 15 साल से अपने गांव में 'गोसेवा' कर रहे हैं. क्षेत्र में रमजान खान को मुन्ना मास्टर के नाम से जाना जाता है. रमजान खान पिछले साल नवंबर में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृत संकाय में अपने बेटे फिरोज खान की सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति से उपजे विवाद और कृष्ण-भक्ति तथा गौ सेवा के प्रति समर्पण के कारण सुर्खियों में आए थे. खान ने कहा, ‘‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना जाएगा. मैं पिछले 15-16 वर्ष से गोशाला में 'गोसेवा' करने में अधिकांश समय बिताता हूं है और मेरा मानना है कि यह पुरस्कार ‘गोसेवा' का ही परिणाम है.''खान राजस्थान की उन पांच हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें राष्ट्रपति पद्मश्री पुरस्कार 2020 से सम्मानित करेंगे.

उन्होंने बताया कि उन्हें जब पुरस्कार के बारे में पता चला तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ. संस्कृत भाषा में 'शास्त्री' की उपाधि पा चुके खान भजनों की रचना करते हैं और उन्हें गाते हैं. वह गौशाला में 'गौ सेवा' करते हैं और मस्जिदों में प्राय: नमाज अदा करते हैं. स्थानीय लोग उनका काफी सम्मान करते हैं. बगरू गांव के श्री रामदेव गौशाला चैतन्य धाम मंदिर में रमजान खान संध्या आरती में मौजूद रहते हैं और हारमोनियम बजाकर भजन गाते हैं. लोग उनके भजन सुनने पहुंचते हैं. 

उन्होंने बताया कि गायों की सेवा करना और भजन गाना उनकी प्रतिदिन की दिनचर्या का अभिन्न अंग है. गायन उनकी पारिवारिक परंपरा है. रमजान ने कहा, ‘‘मेरी तरह मेरा बेटा फिरोज भी संस्कृत सीखना चाहता था और इसलिए मैंने उसे संबंधित स्कूल में प्रवेश दिलवाया. जब उसे बीएचयू में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया तो यह एक बड़ी उपलब्धि थी.'' हालांकि उन्होंने बीएचयू के संस्कृत संकाय में अपने बेटे की नियुक्ति से उपजे विवाद के बाद उससे विवादों से दूर रहने को कहा था. इसके बाद उनके बेटे ने अन्य संकाय में नियुक्ति ले ली थी. 

पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों ने रमजान खान को बधाई दी और रविवार को बगरू के एक स्थानीय स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया. इस्लाम धर्म के अनुयायी रमजान का कहना है समुदाय के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ भी उनके सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. वह यहां से लगभग 35 किलोमीटर दूर बगरू में तीन कमरों के एक छोटे से घर में रहते हैं और उनकी आय का एकमात्र स्रोत गायन है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: