PM के संबोधन पर बोले चिदम्बरम, प्रधानमंत्री ने हमें एक हेडलाइन और खाली पन्ना दिया, अब ध्यान से जांच करेंगे कि...

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नाम संबोधन के बाद अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी है. पीएम की स्पीच को उन्होंने एक हेडलाइन और खाली पन्ने से तुलना की.

PM के संबोधन पर बोले चिदम्बरम, प्रधानमंत्री ने हमें एक हेडलाइन और खाली पन्ना दिया, अब ध्यान से जांच करेंगे कि...

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- फाइल फोटो

नई दिल्ली:

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नाम संबोधन के बाद अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी है. पीएम की स्पीच को उन्होंने एक हेडलाइन और खाली पन्ने से तुलना की. पी. चिदंबरम ने एक नहीं बल्कि तीन ट्वीट किए. उन्होंने उम्मीद जताया कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर क्या ऐलान करेंगी. चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा, ''कल, प्रधानमंत्री ने हमें एक हेडलाइन और एक खाली पन्ना दिया. स्वाभाविक रूप से मेरी प्रतिक्रिया भी खाली थी. आज हम उस खाली पन्ने को भरने के लिए वित्त मंत्री की तरफ देख रहे हैं. हम ध्यान से हर 'अतिरिक्त' रुपए को गिनेंगे जो सरकार वास्तव में अर्थव्यवस्था में डालेगी.''

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''हम यह भी ध्यान से जांच करेंगे कि किसे क्या मिलता है?  पहली बात यह कि हम देखना चाहेंगे कि गरीब, भूखे और तमाम परेशान प्रवासी श्रमिक अपने गृह राज्यों में सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद क्या उम्मीद रख सकते हैं.''

पी. चिदंबरम ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, ''हम यह भी जांच करेंगे कि जनसंख्या (13 करोड़ परिवारों) के निचले हिस्से को वास्तविक धन के मामले में क्या मिलेगा?''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले पी चिदंबरम ने सोमवार को भी ट्वीट किया था. उसमें रेलवे को फिर से पटरी पर लाने का स्वागत किया था. उसमें उन्होंने लिखा था, ''हम अंतर राज्य यात्री ट्रेनों के संचालन को सावधानीपूर्वक शुरू करने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं. सड़क परिवहन और हवाई परिवहन को भी ऐसे ही सधारण तरीके से शुरू किया जाना चाहिए. आर्थिक और वाणिज्यिक गतिविधि को शुरू करने का एकमात्र तरीका प्रभावी रूप से यात्रियों और वस्तुओं के लिए सड़क, रेल और हवाई सेवाओं को खोलना है.''