विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2021

"3 घंटे ही बची है ऑक्सीजन": कोरोना से जूझ रहे AAP नेता ने हॉस्पिटल बेड से भेजा संदेश

AAP नेता केंद्र और हरियाणा सरकार से साथ मिलकर काम करने का अनुरोध किया और दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति न रोकने की अपील की.

"3 घंटे ही बची है ऑक्सीजन": कोरोना से जूझ रहे AAP नेता ने हॉस्पिटल बेड से भेजा संदेश
नई दिल्ली:

 Oxygen Supply Shortage :देश के दूसरे हिस्सों की तरह दिल्ली में भी कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन का संकट गहराता जा रहा है. आम आदमी तो क्या नेताओं को भी इसका कहर झेलना पड़ रहा है. ऐसा ही कुछ दिल्ली में दिखा, जब मुंह पर ऑक्सीजन मॉस्क लगाए और बेहद मुश्किल से सांस ले पा रहे आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल के बेड से ही एक वीडियो शेयर किया है. AAP नेता केंद्र और हरियाणा सरकार से साथ मिलकर काम करने का अनुरोध किया और दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति न रोकने की अपील की.

भारद्वाज ने केंद्र और हरियाणा सरकार से बड़ा दिल दिखाने की गुजारिश की. सौरभ भारद्वाज ने कहा, जिस अस्पताल में वो भर्ती हैं, वहां महज 3 घंटे ही ऑक्सीजन बची है. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी आगाह किया है कि दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर है. 

ग्रेटर कैलाश के विधायक (Greater Kailash MLA) ने कहा, "जिस अस्पताल में वो भर्ती हैं, इसमें महज 3 घंटे की ऑक्सीजन बची है. अगर मैं ऑक्सीजन मॉस्क हटाता हूं तो लगता है कि तैरना न जानने वाले व्यक्ति को स्विमिंग पूल में धकेल दिया गया हो और वो सांस लेने के तड़प रहा हो." भारद्वाज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बहुत सारे लोग ऑक्सीजन पर निर्भर हैं और बिना ऑक्सीजन वे उसी तरह मर जाएंगे, जिस तरह पानी के बिना मछली मर जाती है. यह वक्त है, जब हम सबको एकजुट होकर काम करना चाहिए. 

गौरतलब है कि देश भर के कोरोना अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच विवाद जारी है. केंद्र ने इस बीच निर्देश दिया है कि ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं होगा. किसी एक राज्य विशेष के लिए ही आपूर्ति रोकी नहीं रखी जा सकती. केंद्र सरकार ने इसी के साथ औद्योगिक इस्तेमाल (Industrial oxygen ) के लिए ऑक्सीजन के प्रयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी है. पहले के आदेश में 9 विशेष उद्योगों को इसकी छूट दी गई थी.

दिल्ली सरकार की इस शिकायत पर कि यूपी और हरियाणा सरकार कोरोना की दूसरी लहर के बीच उसके यहां आने वाली मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक रहे हैं और दिल्ली में ऑक्सीजन का स्टॉक तेजी से खत्म हो रहा है. केंद्र सरकार ने इसको देखते हुए यह आदेश दिया है कि ऑक्सीजन ले जा रहे वाहनों (oxygen carrying vehicles) का राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के बीच बिना किसी रोक टोक के आवाजाही की इजाजत होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com