सरकारी नौकरी का मोह! केरल में 500 सीटों के लिए परीक्षा में शामिल हुए 4 लाख से ज्‍यादा परीक्षार्थी

सरकारी नौकरी का मोह! केरल में 500 सीटों के लिए परीक्षा में शामिल हुए 4 लाख से ज्‍यादा परीक्षार्थी

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

तिरवनंतपुरम:

केरल में एक दिन में हुई सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक के तहत चार लाख से अधिक उम्मीदवार शनिवार को सरकारी बेवरेजेज कॉरपोरेशन में तकरीबन 500 रिक्तियों के लिए परीक्षा में बैठे.

परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग ने ली. परीक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों के लिए थी. पीएससी सूत्रों ने बताया कि यह एक दिन में एजेंसी द्वारा ली गई सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक थी. समूचे राज्य में एजेंसी द्वारा परीक्षा के लिए बनाए गए 2000 से अधिक केंद्रों पर महिलाओं और अलग तरीके से सक्षम लोगों समेत लाखों आवेदक शामिल हुए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com