विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

भारत में हर 10 में से चार युवतियां व्यस्क होने से पहले होती है प्रताड़ना की शिकार

भारत में हर 10 में से चार युवतियां व्यस्क होने से पहले होती है प्रताड़ना की शिकार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: भारत में 19 वर्ष की उम्र पूरी करने से पहले प्रत्येक 10 में कम से कम चार युवतियां प्रताड़ना या हिंसा की शिकार होती हैं.

गैर सरकारी संगठन 'एक्शन एड' की ओर से चार देशों में कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 19 साल की उम्र पूरी करने से पहले 41 प्रतिशत युवतियां प्रताड़ना का शिकार होती हैं. सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में 10 साल की उम्र होने से पहले छह प्रतिशत लड़कियां प्रताड़ना की शिकार होती हैं, जबकि ब्राजील में 16 प्रतिशत, ब्रिटेन में 12 प्रतिशत और थाइलैंड में आठ प्रतिशत लड़कियों के साथ ऐसा होता है.

इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, 'भारत में 41 प्रतिशत महिलाओं ने पिछले एक महीने में किसी न किसी प्रकार की हिंसा या प्रताड़ना झेली है. अन्य देशों में तो संख्या और भी ज्यादा है.. थाईलैंड में यह 67 प्रतिशत और ब्राजील में 87 प्रतिशत है. वहीं ब्रिटेन में 57 प्रतिशत महिलाओं के साथ ऐसा हुआ.'

इसके अनुसार भारत में 26 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि पिछले एक महीने में उनके साथ छेड़खानी की गई है, जबकि ब्राजील में 20 प्रतिशत, थाईलैंड में 26 प्रतिशत और ब्रिटेन में 16 प्रतिशत महिलाओं ने ऐसा कहा. महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर यह सर्वेक्षण किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला उत्पीड़न, एक्शन एड, महिलाओं की स्थिति, Harassment, Action Aid India, Crime Against Women
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com