विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से लैस 200 से ज्यादा आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में : सेना

नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से लैस 200 से ज्यादा आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में : सेना
आतंकियों की नापाक कोशिश नाकाम करने के लिए भारतीय सैनिक पूरी तरह चाक-चौबंद हैं (फाइल फोटो)
झांगड़ (एलओसी): सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 200 से अधिक भारी हथियारबंद आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं, लेकिन सैनिक उनके नापाक सोच को नाकाम करने के लिए पूरी तरह चाक-चौबंद हैं।

16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल आरआर निंभोरकर ने कहा, 'घुसपैठियों का सही-सही ब्योरा निश्चित रूप से नहीं दिया जा सकता, लेकिन उनकी गतिविधियों के हमारे अनुभव से और कई सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी से हम इस आंकड़े को 200 से अधिक मान सकते हैं।' उन्होंने कहा कि घुसपैठ के कई अड्डों पर आतंकवादियों का जमा होना कोई नई बात नहीं है और वे भारत की ओर घुसपैठ की कोशिश करते रहते हैं।

अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादी इन अड्डों पर आते हैं, घुसपैठ की कोशिश करते हैं और मारे जाते हैं। कुछ सीमापार करने में सफल हो जाते हैं लेकिन सुरक्षा घेरे के दूसरे और तीसरे चरण में मारे जाते हैं।' उन्होंने कहा कि सेना पूरी तरह तैयार है और आतंकवादियों की नापाक सोच को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बंदोबस्त चाक-चौबंद हैं।

जीओसी ने कहा, 'अनुभव के आधार पर हमारा सुरक्षा घेरा मजबूत है और गतिविधि को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।' 16 कोर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पीर पंजाल के दक्षिणी क्षेत्र के हालात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा है।

उन्होंने कहा, 'पीर पंजाल के दक्षिण में अभियान का हमारा क्षेत्र पिछले कुछ सालों से सुरक्षा बलों के अति तीव्र अभियानों की वजह से अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा है जिससे हालात उचित तरह से काबू में लाए गए हैं और फिलहाल कोई बदलाव नहीं है और हम यहां उचित शांति और अमन देख रहे हैं।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com