विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

बिहार में भी पाए गए डेंगू के 200 से ज्यादा मरीज, सरकार ने जारी किया अलर्ट

बिहार में भी पाए गए डेंगू के 200 से ज्यादा मरीज, सरकार ने जारी किया अलर्ट
फाइल फोटो
पटना: राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में डेंगू पीड़ित रोगियों की संख्या में हो रही वृद्घि को देखते हुए बिहार सरकार ने अलर्ट जारी किया है तथा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकरियों को डेंगू के रोगियों को उचित उपचार और इससे बचाव के लिए प्रचार प्रसार करने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकरियों को रोगियों को हरसंभव उचित उपचार मुहैया कराने तथा डेंगू से बचाव के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पिछले 48 घंटे के दौरान डेंगू से पीड़ित 20 लोगों की पहचान की गई है जिससे डेंगू से पीड़ित लोगों की संख्या 230 से पार कर गई है। पटना के सिविल सर्जन गिरेन्द्र शेखर सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में 14 नए रोगियों की पुष्टि हुई है, जिसमें छह रोगी पटना जिले के हैं। उन्होंने कहा कि पटना के विभिन्न क्षेत्रों से रोगी अस्पताल में पहुंच रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पीएमसीएच में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है जिसमें करीब 40 से ज्यादा डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है। पटना के अलावे मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, गया, औरंगाबाद, सीतामढ़ी समेत कई अन्य जिलों में डेंगू के मरीज मिले हैं। इस वर्ष अभी तक डेंगू से पीड़ित तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेंगू, बिहार, डेंगू टेस्‍ट, बिहार सरकार, अलर्ट, Dengue, Dengue Cases In Bihar, Dengue Test, Bihar Government, Alert
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com